बाढ़ के काजीमुद्दीन चक वार्ड संख्या-18 निवासी मोहम्मद अनवर अली के द्वारा लिखित आवेदन के आलोक में पुलिस ने छात्रा के खिलाफ छेड़खानी करने वाले युवक के मोटरसाइकिल का नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। दर्ज मामला में अनवर अली की पुत्री 14 वर्षीय आफसा इमाम 14 मार्च को पढ़ाई करने के लिए गर्ल्स स्कूल जाने के बाद अपना घर वापस लौट रही थी। इस दौरान एक युवक मोटरसाइकिल संख्या- BR2ID-6754 से छात्रा का पीछा करते-करते उसका घर तक चला गया। बाद में जब छात्रा ने परिजनों को इसकी जानकारी दी, तो युवक की खोजबीन करने के बाद भी जब कोई पता नहीं चला, तो मोटरसाइकिल सवार युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।