पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के एलआईसी भवन के सभागार में जनता दल यूनाइटेड संगठन जिला बाढ़ के द्वारा ग्राम संसद सद्भाव की तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कृष्ण कुमार दास शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी ने की।
इस अवसर पर ग्राम संसद सद्भाव के लिए सभी प्रखंड एवं पंचायतों के लिए कमिटी के गठन किया गया साथ ही डॉ0 विद्यानन्द कुमार को जिला प्रवक्ता तथा नीरज कुमार भटनागर को जिला मीडिया प्रभारी के रूप में मनोनीत किया गया।इस अवसर पर डॉ कौशलेन्द्र कुमार, शम्भू नारायण सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।