पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। शुक्रवार को बिहार पीपुल्स पार्टी के संस्थापक व शिवहर के पूर्व सांसद आनंद मोहन जेल से निकलने के बाद पहली बार बाढ़ पहुंचे, जहां सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया तथा “शेर-ए-बिहार जिंदाबाद, आनंद मोहन जिंदाबाद” के नारे लगाये। इस अवसर पर बाढ़ के मलाही में वीरता के लिए राष्ट्रपति से पुलिस पदक प्राप्त नीरज कुमार सिंह ने उन्हें बुके तथा शॉल प्रदान कर उनका भव्य स्वागत किया। 2024 के चुनाव के बारे में जब उनसे पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि 2024 आने दीजिए, तब बात करते हैं। उन्होंने राम प्रसाद बिस्मिल की कविता को दोहराते हुए कहा कि “वक्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ आसमां हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं।” पत्रकारों के एक सवाल कि आप क्षत्रिय समाज के शिरमौर है, तो 2024 के चुनाव में आपकी क्या भूमिका होगी? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जेल से निकलने के बाद कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ साजिशें रची और उससे भी जी नही भरा तो मेरे खिलाफ हाई कोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट तक गए। उन्होंने गांधी को याद करते हुए कहा कि जब चारो तरफ घुप अंधेरा हो और कुछ समझ में नहीं आए तो जनता की अदालत में जाना चाहिए तथा उनसे मार्गदर्शन लेना चाहिए। इसलिए हम जनता के बीच घूम रहे हैं और उनके अदालत में अपना पक्ष रखने आया हूं। हालांकि इस मौके पर उन्होंने साजिश की बात करके अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा वालों पर निशाना साधा।

By LNB-9

error: Content is protected !!