बाढ़ अनुमंडल अस्पताल का अब जल्द ही कायाकल्प होने वाला है। विभाग ने इसके लिए टेंडर निकाल दिया है, जिसके तहत 100 बेड का एक अस्पताल का नवनिर्माण किया जाएगा, जिसमें सैनिटेशन के साथ-साथ 24 घंटे विद्युत की व्यवस्था होगी। 24 करोड़ 23 लाख की लागत से इस भवन का निर्माण किया जाएगा। विदित हो कि भवन के नवनिर्माण से पहले निर्माण स्थल की मिट्टी की जांच कोलकाता की टीम के द्वारा की जा चुकी है। भवन निर्माण के लिए टेंडर भरे जाने के साथ ही निर्माण की स्वीकृति भी विभाग के द्वारा दे दी जाएगी और कुछ ही महीनों में बाढ़ की जनता को एक नया अत्याधुनिक अस्पताल सौंप दिया जाएगा। इससे बाढ़ अनुमंडल की तमाम जनता की चिकित्सा के क्षेत्र में आने वाली परेशानियों का भी निदान संभव हो जाएगा।