बाढ़ अनुमंडल में विभिन्न सरकारी योजनाओं की जांच बुधवार के दिन अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में की गई बाढ़ के इब्राहिमपुर राणा बिगहा और सहरी पंचायत सहित कई अन्य प्रखंडों का भी जांच करने एसडीओ कुंदन कुमार स्वयं पहुंचे। एसडीओ ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, जन वितरण व्यवस्था और आंगनबाड़ी एवं पंचायत की नल-जल योजना सहित कई योजनाओं की जांच की गई। जांच के दौरान नल-जल योजना में कुछ पंचायतों में गड़बड़ी पाई गई, वहीं विद्यालय अवस्था में शिक्षकों की लेटलतीफी का भी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा मिली, जिस पर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा किए गए 14 योजनाओं की जो जांच की गई, उसकी रिपोर्ट जिला कार्यालय को सौंप दी गई है। बाढ़ अनुमंडल में उप विकास आयुक्त रिची पांडे ने भी मोकामा इलाके का जायजा लिया।
बाढ़ अनुमंडल के कुछ प्रखंडों में चल रहे विद्यालयों के द्वारा चलाए जा रहे मिड-डे-मील तथा स्कूलों में विधि व्यवस्था की अनियमितता को लेकर पिछले दिनों मीडिया के द्वारा एक मुहिम चलाई गई थी, जिसमें यह बताया गया था कि कई विद्यालय ऐसे हैं, जिसमें खराब क्वालिटी के मध्याह्न भोजन बच्चों को दी जाती है तथा कुछ विद्यालयों में तो मध्याह्न भोजन बनता ही नहीं है।
कई विद्यालय ऐसे थे, जहां प्रधानाध्यापक अनुपस्थित पाए गए थे। इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा मिड डे मिल के वेंडर से भी बात की गई थी, जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जांच की बात कही, वहीं वेंडरों ने प्रति बच्चे कम सरकार के द्वारा तय राशि का वास्ता दिया। इस खबर का बड़ा असर देखने को मिल रहा है कि अब पटना के डीडीसी रिची पांडे बाढ़ अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में जाकर स्कूलों की स्थिति की जायजा ले रहे हैं।
इसी क्रम में बुधवार को मध्य विद्यालय औँटा में बच्चों को मिलने वाले मिड-डे-मील का जायजा लिया तथा गुणवत्ता को देखने के लिए विद्यालय के रसोई तक पहुंचे। बुधवार को पटना के डीडीसी ऋषि पांडे ने अपने अधिकारियों की टीम के साथ मोकामा की कई स्थानों का दौरा किया है।
उन्होंने मध्य विद्यालय औँटा में जाकर विद्यालय की स्थिति तथा बच्चों को उपस्थिति, मिड-डे-मील की गुणवत्ता की जांच की। गुणवत्ता में कमी के लिए प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। रिची पांडे ने कहा है कि यह जांच का कार्यक्रम अब लगातार जारी रहेगा। रिची पांडे ने रसोई कक्ष में जाकर भी व्यवस्था देखी तथा वहां के बाथरूम की स्थिति का भी जायजा लिया।