बाढ़ थाना की पुलिस ने रविवार के दिन सरकटी सैदपुर पंचायत के फतेह चंद गांव से नदी किनारे झाड़ी में छिपा कर रखे गये 10 लीटर अवैध शराब की खेप बरामद करने का काम किया। पुलिस ने बताया कि शराब माफिया पुलिस आने की भनक मिलते ही शराब छोड़ कर भागने में सफल रहे। पुलिस ने अवैध शराब को जप्त करते हुए अज्ञात और शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बताते चलें कि बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब पीने से हो रही मौत के बाद बाढ़ पुलिस हरकत में हैं और अपने इलाके के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए लगातार छापामारी करने का काम कर रही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!