बाढ़। मंगलवार के दिन बाढ़ रेलवे स्टेशन और अथमलगोला स्टेशन के बीच बाढ़ कोर्ट हॉल्ट के पास अपलाइन के पोल संख्या-482/17 के पास रेलवे ट्रैक पर से एक 28 वर्षीय युवक की क्षत-विक्षत अवस्था में लाश बाढ़ रेल पुलिस ने बरामद की है। कुछ देर बाद युवक की पहचान अजय पासवान पिता घनश्याम पासवान बुढ़नीचक गांव निवासी के रूप में हुई है। रेल पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया। रेलवे लाइन पर लाश पड़े होने के चलते सुबह बरौनी से पटना जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को करीब 15 मिनट तक बाढ़ स्टेशन पर रोका गया। बाद में मृतक की लाश हटाए जाने के बाद परिचालन शुरू किया गया। रेल पुलिस ने बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान युवक की मौत के कारणों का पता लगाने में रेल पुलिस जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!