पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर बुधवार की संध्या टाटानगर आरा एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के दौरान दो यात्री आपस में भिड़ गए तथा एक दूसरे को धक्का मुक्की करने लगे। मामला मारपीट में बदल जाता, इससे पहले प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों ने बीच बचाव करते हुए दोनो पक्षों को समझा बुझा कर अलग किया। यात्रियों ने बताया कि दोनों यात्री बाढ़ रेलवे स्टेशन पर उतरने के दौरान सामान उतारने को लेकर आपस में भिड़ गए, लेकिन एक पक्ष के साथ महिला यात्री होने के चलते मामले को शांत कराया गया। फिर दोनो अपने अपने गंतव्य स्थान की ओर चल दिए।