बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर 14 अगस्त की सुबह कोसी एक्सप्रेस ट्रेन से पटना जाने के दौरान संजय कुमार दयाचक वार्ड संख्या 26 निवासी अपनी पत्नी गुड़िया देवी के साथ जैसे ही ट्रेन पर चढ़ने लगा, वैसे ही अत्यधिक भीड़ का फायदा उठाते हुए एक उचक्के ने संजय की पत्नी गुड़िया देवी के गले से सोने का चैन लिया और ट्रेन से कूद कर भाग गया। ट्रेन खुल जाने के कारण पीड़ित परिवार ने देर से इसकी शिकायत रेल पुलिस से की है। गुड़िया देवी को इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था, तभी घटना घटी। थानाध्यक्ष सूदन रजक ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!