पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। सावन महीने के चौथे सोमवारी को लेकर सोमवार को सुल्तान गंज से जल उठाकर जाने वाले कांवरियों की अच्छी खासी भीड़ बाढ़ रेलवे स्टेशन पर देखी गई। कांवरियें अपनी जान जोखिम में डालते हुए ट्रेन में लटककर सफर करने को मजबूर हैं। झुंड ट्रेन में सवार होने के लिए कांवरियों का झुंड धक्का मुक्की करते नजर आया। पायदान पर लटककर यात्रा करने वाले कांवरियों को रेल पुलिस लगातार रोकने का प्रयास कर रही थी, उसके बाद भी लोग उतरने को तैयार नहीं थे। पायदान पर लटककर यात्रा कर रहे दो श्रद्धालुओं को गिरते गिरते अन्य यात्रियों द्वारा बचा लिया गया और उसे अत्यधिक चोटें नही आई, नही तो हादसा हो सकता था।