पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। रविवार को एक 58 वर्षीय महिला की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। बताया जाता है कि महिला अथमलगोला से कहीं जाने के लिए ट्रेन पर चढ़ी थी। गाड़ी खुलने के बाद वह ट्रेन से नीचे गिर गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। रेल थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। मृतका की पहचान 58 वर्षीय इंदु देवी के रूप में की गई, जो कासिमपुर, दाढ़ी, वार्ड संख्या 12, बाढ़ की निवासी बताई जाती है।