बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाबबाग गांव में अंबिका यादव के द्वारा अपने गेहूं के फसल थ्रेसर मशीन चला कर अनाज निकालने के दौरान उड़ने वाले डस्ट दूसरे के घर में चले जाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों पक्ष के बीच गाली-गलौज करते हुए गांव के ही सोनू कुमार, अंकुश कुमार और मोधी कुमार के द्वारा हंगामा किया गया और फायरिंग की गई। इसकी लिखित शिकायत बाढ़ थाना में करने के बाद पुलिस के द्वारा तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। दोनों पक्ष में तनाव की स्थिति बनी हुई है।