बाढ़। अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में शनिवार को डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी हुई देखी गयी। इन दिनों डायरिया का प्रकोप बाढ़ के विभिन्न इलाकों में बढ़ता जा रहा है। मौसम में बदलाव, तापमान में उतार चढ़ाव के कारण लोगों का खानपान भी प्रभावित हुआ है। इस बाबत डायरिया से बचाव और सुरक्षा के लिए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल के पास पर्याप्त संसाधन नहीं है।

डॉ० अजय कुमार ने बताया कि हॉस्पिटल में डायरिया के मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाइयां और आर एल या DNS उपलब्ध नहीं है इसलिए मरीजों के इलाज में दिक्कत आ रही है। जिस प्रकार से दिन प्रतिदिन डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसको देखते हुए जल्द से जल्द चिकित्सा संबधी संसाधनों को बढ़ाने पर अस्पताल प्रबंधन को ध्यान देना चाहिए।

By LNB-9

error: Content is protected !!