पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। शनिवार के दिन दानापुर मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार वरीय पदाधिकारी सीनियर डीसीएम सरस्वतीचंद्र, सीनियर डी इ एन-02 प्रति रस्तोगी एवं कई विभाग के आला अधिकारी के साथ बाढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान करीब 1 घंटे तक बाढ़ रेलवे स्टेशन के पैनल और स्टेशन के प्लेटफार्म का जायजा लिया। इस दौरान स्टेशन प्रबंधक जीपी सिंह सहित अन्य रेलकर्मी भी उनके साथ दिखे। डीआरएम ने प्लेटफार्म के बाहर टेंपो स्टैंड को नए रेल थाना भवन के बगल में स्थापित किए जाने का दिशा निर्देश दिया। वहीं रेलवे के प्लेटफार्म संख्या-4 के बगल में रेलवे क्वार्टर से कुछ दूरी पर एक और टेंपो स्टैंड बनाए जाने की बात कही।
साथ ही उन्होने स्टेशन का सुंदरीकरण एवं नए रेलवे पुल के कामों में तेजी लाने को कहा। स्टेशन के आसपास जलजमाव की समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए यथाशीघ्र बेहतर नाला निर्माण करते हुए और जमाव की समस्या से निजात दिलाए जाने की बात भी कही। इस दौरान स्थानीय यात्री संघ के लोग और स्थानीय व्यवसाय लोगों ने भी डीआरएम से मिलकर ट्रेन से जुड़ी समस्या के बारे में भी अवगत कराया और कुछ ट्रेनों के ठहराव के बारे में भी चर्चा की। वार्ड संख्या 2 के वार्ड पार्षद देवराज शर्मा उर्फ भोला ने डीआरएम से मुलाकात करते हुए रेलवे स्टेशन पर व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया। डीआरएम ने यथाशीघ्र समस्या का निदान किए जाने की बात कही है।