पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। शनिवार को बाढ़ रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में एक डेढ़ वर्ष की बच्ची को एक यात्री ने ट्रेन से नीचे गिरते हुए बचाया। बच्ची रोते रोते ट्रेन के गेट के पास आ गई थी और वह अब गिरने ही वाली थी कि एक युवक ने बच्ची को गिरता देख उसे गोद ले लिया और ट्रेन में बच्ची के बारे में पूछने लगा। जब किसी ने बच्ची को अपना नहीं बताया, तो आखिरकार मोकामा से बाढ़ लौट रहे ग्वाशा शेखपुरा पूरा गांव के उस युवक ने बच्ची को गोद में उठाकर रेल पुलिस के हवाले कर दिया।