बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला के डॉ0 विजेंद्र कुमार को चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ जनता दल यूनाइटेड का प्रदेश महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया है। महासचिव बनाये जाने पर उनके समर्थकों में काफी उत्साह एवं खुशी की लहर है। जनता दल यूनाइटेड चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एल बी सिंह के द्वारा मनोनयन पत्र दिया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के संविधान एवं नियम के अनुकूल संगठन को मजबूती प्रदान करने की उम्मीद जताई तथा उन्हें बधाई दी। कई उनके समर्थकों एवं शुभचिंतकों के द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है।