पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। अथमलगोला के रामनगर दियारा क्षेत्र में मद्यनिषेध विभाग की टीम द्वारा ड्रोन एवं बोट से छापेमारी की गई, जिसमें 9000 kg जावा महुआ, 180 लीटर चुलाई शराब जब्त कर ली गई। वहीं 10 शराब बनाने वाली भट्ठियों, 40 प्लास्टिक ड्रम, 10 लोहे के ड्रम, तथा 25 टीना गुड़ को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। बता दें कि मद्य निषेध विभाग द्वारा विशेष प्रकार की छापेमारी के लिए दिल्ली से ज्यादा क्षमता वाला ड्रोन मंगाया गया था। इस बात की जानकारी मद्य निषेध विभाग के थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने दी।

By LNB-9

error: Content is protected !!