बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के ढीबर पंचायत के ढीबर गांव में प्रवेश करने वाले मार्ग पर गंदे नाले का पानी ऊपर से बहने के कारण आम लोगों को पैदल चलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। हालात यह है कि मोटरसाइकिल से भी लोग पार करने में काफी कठिनाइयों का सामना करते हैं। अक्सर यहां पर लोग फिसल कर गिरते रहते है। साथ-साथ मोटरसाइकिल भी दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है।

पंचायत के लोगों के द्वारा कई बार इसके लिए आंदोलन भी किया गया, लेकिन आज तक इस समस्या का निदान नहीं हो पाया। सड़क किनारे नाला निर्माण भी कराया गया, लेकिन उसे मुख्य नाला से नहीं जोड़ा गया, जिसके चलते यह समस्या बनी हुई है ।बरसात के दिनों में यहां के लोगों को नारकीय जिंदगी जीने को मजबूर होना पड़ता है। इलाके के लोग पंचायत जनप्रतिनिधि के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!