https://youtu.be/OLVN2I_NNOs

ढीवर पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ रहे निशांत कुमार उर्फ दिलीप सिंह ने जनता के बीच अपना मैनिफेस्टो संकल्प पत्र जारी किया है। निशांत कुमार ने बताया कि इस संकल्प पत्र को बड़े ही सोच समझ कर बनाया गया है और यदि हमारी जीत हुई तो संकल्प पत्र के प्रत्येक बिंदुओं के अनुसार ही अपने पंचयत में काम को अंजाम दिया जाएगा। हर वर्ग के लोगों के लिए इस पंचायत व्यवस्था में कई प्रकार की सुविधाएँ मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण, आवास, पेंशन योजना, राशन कार्ड आदि बनवाने पर किसी भी प्रकार का कोई कमिशन नही लगेगा। पंचायत में किसी भी बेटी की शादी में सहायतार्थ ₹30000 की राशि दी जाएगी। पंचायत में चिकित्सा व्यवस्था के लिए हॉस्पिटल का निर्माण कराया जाएगा तथा एक भ्रष्टाचार मुक्त आदर्श ग्राम पंचायत बनाया जाएगा। पंचायत के सभी महिलाओं एवं लड़कियों के लिए सिलाई, कंप्यूटर आदि की शिक्षा मुफ्त में मुहैया कराई जाएगी। पंचायत में हर प्रकार के रोड का निर्माण तथा सुंदर सड़के एवं गंगा बांध का निर्माण स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कराई जाएगी। एनटीपीसी में रोजगार दिलाने के लिए एवं बिजली की नियमितता के लिए निरंतर प्रयास किया जाएगा। पंचायत में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होने पर ₹5000 की तत्काल अनुदान राशि दी जाएगी। किसी भी ग्रामीण को आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र बनाने, जमीन का रसीद कटाने, मोटेशन कराने के लिए ब्लॉक की दौड़ लगाने की जरूरत नही पड़ेगी। ये सारी व्यवस्था पंचायत के माध्यम से ही कराई जाएगी। पंचायत में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा एवं जगह-जगह कूड़ेदान की व्यवस्था कराई जाएगी। इस प्रकार मुखिया प्रत्याशी निशांत कुमार के द्वारा संकल्प पत्र जारी कर उनके विरोधियों के लिए एक चुनौती उत्पन्न कर दी गयी है। पंचायत की जनता जब इस संकल्प पत्र को जानेगी तो निश्चित रूप से युवा नेता निशांत कुमार के प्रति आकर्षित होगी। हालांकि जारी संकल्प पत्र क्या कुछ रंग दिखायेगा, आने वाला समय ही बताएगा।

By LNB-9

error: Content is protected !!