पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के धनावां गांव में बुधवार के दिन 76 वर्षीय बुजुर्ग दीनानाथ महतो के साथ गांव के ही कुछ बदमाशों ने मामूली विवाद को लेकर लोहे के रड और पिस्टल के बट से मारपीट कर परिवार के लोगों को भी जख्मी कर दिया है। बुजुर्ग का इलाज बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में कराए जाने के बाद मामले की लिखित शिकायत बाढ़ थाने में दर्ज कराई गई है। बुजुर्ग के अनुसार गांव के ही निकुंज कुमार, कन्हैया कुमार और सत्यम कुमार अक्सर उनके साथ मारपीट किया करता है।