पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। भोज खा कर लौट रहे एक व्यक्ति की बाढ़ के गुलाब बाग चौक के पास तीन दिन पहले कुछ अपराधकर्मियों ने चाकू मार कर घायल कर दिया था। जिसे गंभीर अवस्था में पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में हाहाकार मच गया और सभी रोने पीटने लगे। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया है। बता दें कि मृतक चिंटू साव अपने पीछे एक पत्नी तथा 3 बच्चे को छोड़ गए हैं। ग्रामीणों की माने तो वे एक मात्र कमाने वाले व्यक्ति थे जिससे उनके परिवार का भरण पोषण होता था। मौके पर थाना प्रभारी पहुंच कर परिजनों को समझने बुझाने का काम किया तथा पूछताछ भी की। थाना प्रभारी ने बताया कि पूर्व के कुछ विवाद के कारण ही अपराधियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम कर रही है और उसकी पहचान की जा रही है। ताकि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके।