बेगूसराय जिला ब्यूरो। बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन हत्या, लूट, चोरी जैसे वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। बड़ी खबर बेगूसराय से निकलकर आ रही है, जहां अपराधियों ने 10वीं कक्षा की छात्रा की निर्मम तरीके से हत्या कर बांसवाड़ी में टांग दिया गया। वहीं छात्रा की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के नारायण पीपर गांव की है। मृत छात्र की पहचान नारायण पीपर गांव के निवासी मोहम्मद मुस्तफा की पुत्री नजन प्रवीण के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने 10 वीं कक्षा की छात्रा की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को एक बांसवाडी में टांग दिया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की छात्रा की किस वजह से हत्या की गई है। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना छौड़ाही थाना की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिसिया जांच पड़ताल तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर और हत्या के पीछे कौन सा राज है?