बाढ़। पंडारक थाना क्षेत्र के रहने वाले आदित्य जयसवाल को दहेज उत्पीड़न के मामले में सोमवार को पंडारक थाना ने जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दहेज उत्पीड़न का यह मामला साल 2019 का है, जिसके आलोक में इसपर केस दर्ज किया गया था। आरोप साबित होने के बाद कोविड टेस्ट करा कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।