पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पंडारक थाना क्षेत्र के सैदापुर गाँव में दो दिन पहले संध्या कुमारी नामक एक विवाहिता की दहेज के कारण हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया था। यह आरोप विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया है। मायके वालों ने आरोप लगाया है कि पाँच लाख रुपए की ससुराल पक्ष के द्वारा मांग की गयी थी, जिसे पूरा नहीं करने पर लड़की को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया एवं गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी। इस बाबत विवाहिता के चाचा शैलेंद्र सिंह के द्वारा पंडारक थाने में अमर कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, पिता- नवल सिंह, के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। बताया जाता है कि विवाहिता संध्या कुमारी की शादी 2021 में नवल सिंह के पुत्र अमर कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के साथ हुई थी।