माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म उत्सव एवं सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम के तहत राष्ट्रकवि दिनकर शोध संस्थान के द्वारा पोस्टकार्ड लिखने कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आचार्य सुदर्शन कृष्णा पब्लिक स्कूल में किया गया जिसकी अध्यक्षता राजकुमार उर्फ मुन्ना बाढ़ जिला उपाध्यक्ष भाजपा सह मुख्यालय प्रभारी ने किया। इस अवसर पर कई वक्ताओं ने अपना उद्बोधन दिया और प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की। मौके पर लालगंज विधायक संजय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू, शोध संस्थान के संस्थापक राघवेंद्र कुमार, पूर्व विधायक रणविजय सिंह, उमेश प्रसाद, चंदन कुमार, निलेश कुमार, अरविंद कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।