पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। दिल्ली से घर के लिए चला 26 वर्षीय युवक रवि पंडित लापता हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार अथमलगोला थाना क्षेत्र के मेउरा फुलेलपुर गांव निवासी रवि पंडित दिल्ली में रहकर काम करता था। 31 जनवरी को श्रमजीवी ट्रेन से वह घर के लिए रवाना हुआ, लेकिन आज तक घर नहीं पहुंचा। इसको लेकर परिवार वाले काफी चिंतित हैं। परिजनो की माने तो रवि जिस दिन ट्रेन में चढ़ा था उसे दिन 7:00 बजे शाम तक बात हुई उसके बाद उससे बात नहीं हुई। उसका मोबाइल लखनऊ स्टेशन से आगे पटरी पर गिरा मिला। सुबह पटरी पर काम कर रहे कर्मचारियों ने उसे मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। उसके बाद परिजनों के बीच हाहाकार मच गया। वहीं पर इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाना को दी है। एक सप्ताह बीतने के बाद भी रवि का कुछ आता पता नहीं मिलने से परिजन किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं और प्रशासन से रवि को खोजने की गुहार लगा रहे हैं।