पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। घटना बाढ़ के गुलाब बाग गैस गोदाम रोड की है, जहां कुछ अज्ञात चोरों ने बीती देर रात चारदीवारी फांदकर हजारों रुपए के सामान की चोरी कर ली। बताया जाता है कि 14 फीट चारदीवारी को फांदकर चोर अंदर प्रवेश कर गए तथा मोटर को क्षतिग्रस्त कर बाकी सामान जैसे स्टार्टर, कॉपर तार, पाइप, पावर बोर्ड, एमसीबी तथा लोहा पाइप सहित कई अन्य सामानों की चोरी कर ली। इस बाबत 74 वर्षीय नटवर सिंह, पिता- स्वर्गीय बलदेव सिंह ने बाढ़ थाने में लिखित शिकायत अज्ञात चोरों के खिलाफ की है तथा उचित कार्रवाई करने की मांग की है।