बाढ़। दुर्गा पूजा को लेकर बाढ़ थाने में थाना अध्यक्ष संजीत कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक की गई। इस अवसर पर बाढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी नवकुंज कुमार, अंचलाधिकारी शिवाजी सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। शांति समिति की बैठक में शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा संपन्न कराने हेतु कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर पूजा-पंडालों में तथा मेला में घूमने वाले मनचलों एवं उचक्कों पर खास निगरानी रखी जाएगी। दुर्गा पूजा आयोजित करने वाले सभी आयोजन समिति को थाने से लाइसेंस प्राप्त करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। सभी आयोजन समिति अपने अपने पंडाल में अध्यक्ष सहित समिति के सदस्यों का नाम छपवाकर पंडाल में लगाए जाने की बात की है। कोविड-19 नियमों के अंतर्गत आयोजन समिति को निर्देश दिया गया कि वे इसका अपने पंडालों में पालन करवाने हेतु खास ध्यान रखें। 10 बजे रात्रि के बाद से लाउडस्पीकर, डीजे इत्यादि के बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही साथ सभी दुकानदारों से यह अपील की गई है कि अपने-अपने पास मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग जरूर से जरूर करें। ऐसा नहीं करने वाले पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

By LNB-9

You missed

error: Content is protected !!