बाढ़। बेलछी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर गांव के पास दो ट्रैक्टर के बीच रविवार की दोपहर जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ट्रैक्टर के ड्राइवर अशोक पासवान, पिता- बनवारी पासवान गोपालपुर निवासी की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि अशोक पासवान इलाके के आशीष प्रसाद उर्फ टुनू महतो के ईंट भट्टे पर काम किया करता था। मालिक के द्वारा उसे सकसोहरा बाजार से ट्रैक्टर पर सामान लोड कर लाने के लिए कहा गया था। जैसे ही ट्रैक्टर लेकर वह निकला, विपरीत दिशा से उसके ट्रैक्टर को टक्कर मार दी गई, जिसमें अशोक की मौत हो गई। इस दौरान ईंट-भट्ठा मालिक आशीष प्रसाद अपने ट्रैक्टर को बचाने के उद्देश्य से ट्रैक्टर को लेकर नालंदा जिला की ओर निकल गए। बाद में बेलछी थाना की पुलिस ट्रैक्टर को गोकुलपुर थाना क्षेत्र से जप्त करते हुए बेलछी थाना ले आयी। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देर संध्या बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। खबर लिखे जाने तक रात्रि हो जाने के चलते जिलाधिकारी से पोस्टमार्टम का आदेश लेने की प्रक्रिया चल रही थी।