पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के उमानाथ में दो पक्षों का विवाद मारपीट में बदल गया, जिसमें एक पक्ष शिवु तांती का पुत्र ऋतिक कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया। पीड़ित परिवार के लोग दूसरे पक्ष के लोगों पर पिस्टल के बट से मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है। इस बाबत थाने में लिखित आवेदन दे दी गई है। मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है।