34वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीतकर पंडारक के राकेश कुमार उर्फ डब्लू पहलवान ने पूरे बिहार को एक बार फिर से गौरवान्वित किया है। प्रखंड मुख्यालय पंडारक के पूर्वी पंडारक पंचायत की पूर्व मुखिया शांति देवी के ज्येष्ठ पुत्र राकेश कुमार उर्फ डब्लू पहलवान फिलहाल जी.पी.ओ., पटना में खेल कोटे से डाक सहायक के रुप में कार्यरत् हैं। अपने गाँव पंडारक म़ें ही वह पिछले तीस बरसों से कुश्ती का नियमित अभ्यास करते आ रहे हैं। उनके पिता उदय पहलवान भी अपने समय के मशहूर पहलवान रहे हैं। पंडारक में उनका अपना अखाड़ा भी है जहाँ पहले पिता और अब पुत्र अपने गाँव और इलाके के दर्जनों युवा पहलवानों को प्रतिदिन कुश्ती का प्रशिक्षण देते हैं। बिहार परिमंडल की ओर से अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए डब्लू पहलवान ने इससे पूर्व भी कई बार स्वर्ण पदक जीता है। इस बार दिल्ली परिमंडल द्वारा नई दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर में 22 से 25 नवंबर तक अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि ओलम्पियन पहलवान बजरंग पूनिया तथा अनिल मान की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस बार बिहार परिमंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए जी.पी.ओ. पटना के डाक सहायक तथा पटना जिले के कुश्तीग्राम के रूप में चर्चित पंडारक के सुप्रसिद्ध पहलवान राकेश कुमार उर्फ डब्लू ने शानदार प्रदर्शन किया और दो-दो स्वर्ण पदक जीत कर एक नया इतिहास रच दिया। 125 किलोग्राम वजनवर्ग की फ्रीस्टाइल स्पर्द्धा में दिल्ली परिमंडल के प्रदीप कुमार तथा 130 किलोग्राम वजनवर्ग की ग्रीकोरोमन स्पर्द्धा में महाराष्ट्र परिमंडल के जी.बी.पाटिल को राकेश ने फाइनल मुकाबलों में हराकर यह गौरव हासिल किया। 25 नवंबर गुरुवार को आयोजित समापन समारोह की मुख्य अतिथि कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान गीता फोगाट थी। मेडल एवं प्रमाण पत्र का वितरण दिल्ली डाक परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल मंजु कुमार, पोस्टमास्टर जनरल अशोक कुमार तथा दिल्ली मुख्यालय के निदेशक आर.बी.चौधरी आदि ने किया। पटना डाक परिमंडल के निदेशक पंकज कुमार मिश्रा, चीफ पोस्ट मास्टर रंजय कुमार, डिप्टी चीफ पोस्ट मास्टर मनोज कुमार आदि ने राकेश कुमार उर्फ डब्लू को बधाई दी है। डब्लू की इस उपलब्धि से कुश्तीग्राम के रुप में प्रसिद्ध पटना जिले के प्रखंड मुख्यालय ग्राम पंडारक में भी हर्षोल्लास का माहौल है। पंडारक के साहित्यसेवी शिक्षक अमित कुमार, रंगकर्मी भारतभूषण पाठक, रविशंकर, विजय आनंद तथा प्रमुख पहलवानों में अवध पहलवान, रामानुज पहलवान, अनिल पहलवान, राजकिशोर, धर्मेंद्र, कौशल, बिट्टू आदि ने डब्लू पहलवान को बधाई देते हुए उन्हें पंडारक का गौरव और खेलरत्न बताया है।

By LNB-9

You missed

error: Content is protected !!