बाढ़। शुक्रवार के दिन सहकारिता विभाग के कार्यालय के पास बाढ़ अनुमंडल के दर्जनों पैक्स अध्यक्षों के द्वारा धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य कम होने को लेकर चिंता जाहिर करते हुए एक बैठक किया बैठक में धान खरीद की के लक्ष्य को बढ़ाए जाने का मांग को एसडीओ के माध्यम से जिला अधिकारी तक पहुंचाए जाने की बात कही। इस दौरान पैक्स अध्यक्षों ने यह भी कहा कि यदि 24 घंटे के अंदर धान का लक्ष्य नहीं बढ़ाया गया तो हर पैक्स अध्यक्ष अपने इलाके में किसानों के साथ आंदोलन करते हुए सड़क पर उतर कर हंगामा करेंगे और सड़क जाम करने का काम करेंगे। पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि अभी भी अधिकतर किसानों के धान उनके पास ही हैं और वह मजबूरी में बिचौलियों के हाथों बेचने को मजबूर हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!