कृषि विज्ञान केंद्र, पटना के तत्वावधान में बाढ़ के अगवानपुर में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन केंद्र के प्रशिक्षण कक्ष में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ कुंदन कुमार अनुमंडलाधिकारी, बाढ़, केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ रीता सिंह, डॉ मृणाल वर्मा, डॉ बी डी सिंह, राजीव कुमार द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर बाढ़ के विभिन्न प्रखंडों से आये प्रगतिशील कृषकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर डॉ कुंदन कुमार ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी कृषकों को प्रदूषण को जड़ से समाप्त करने के लिए कम से कम दो पौधे लगाकर तथा अंधाधुंध काटे जा रहे वृक्षों को संरक्षित कर के पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए पहल करने की आवश्यकता की बात बताई। वहीं डॉ रीता सिंह ने ग्लोबल वार्मिंग तथा जलवायु परिवर्तन के प्रति लोगों को सचेत रहने की बात कही। तो दूसरी तरफ डॉ मृणाल वर्मा ने दैनिक जीवन में प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग करने से परहेज करने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से लगभग 100 से ज्यादा कृषकों ने भाग लिया।