पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ में नगर निकाय चुनाव की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है। वोटर लिस्ट निर्माण के बाद अब मतदान केंद्र का स्थल निरीक्षण भी जारी है। गुरुवार के दिन बाढ़ के एसडीओ कुंदन कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर नवकंज कुमार के द्वारा पैजावा पर मोहल्ला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का जांच किया गया। इस दौरान काजीचक इलाके के भी मतदान केंद्र पर जांच करने के बाद एसडीओ ने बताया कि अनुमंडल प्रशासन ने निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक में मुकम्मल तैयारी पूरी कर ली है।