बाढ़। गैस गोदाम के पास नगर परिषद के द्वारा डंप किए गए कूड़े में आग लगने से बदबूदार धुआं आसपास के इलाके में फैल रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि बार-बार इस तरह के कार्य नगर परिषद के सफाई कर्मी के द्वारा कर दिया जाता है, जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इससे तो पर्यावरण प्रदूषित होता ही है, साथ ही साथ कई प्रकार की खतरनाक बीमारियों को फैलने का खतरा भी बना रहता है। मौके पर नगर परिषद के सफाईकर्मियों से जब बात की गई और पूछा गया कि क्या आग लगाने की यह जानकारी नगर परिषद के पदाधिकारियों को है? तो उसने बताया कि नहीं, जानकारी नही है।

हालांकि नगर परिषद के द्वारा सभी सफाईकर्मियों को कूड़े में आग नही लगाने की हिदायत दे दी गयी है। बावजूद इसके कुछ नए सफाई कर्मी, जो हिदायत से अनभिज्ञ हैं, इस तरह के कार्य कर देते हैं, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी होती है। स्वच्छता की संकल्पना तभी साकार हो सकती है, जब इस तरह के कार्यों पर रोक लगा दी जाए।

By LNB-9

error: Content is protected !!