बाढ़ नगर परिषद के नवनिर्मित भवन के छत पर हजारों की संख्या में नगर वासियों के बीच वितरण के लिए हरी नीली डस्टबिन रखी गई थी। फिर अचानक पूरा सामान गायब हो गया जिसको लेकर नगर परिषद के वार्ड सदस्यों का एक खेमा ने मोर्चा खोल दिया है जिसके तहत नगर परिषद के वार्ड संख्या 8 की महिला वार्ड पार्षद प्रीति देवी ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दिए जाने की बात कही गई है।
नगरपरिषद द्वारा डस्टबीन की खरीद पर भी सवाल खड़ा करते हुए पार्षद प्रीति देवी ने बताया कि ₹100 प्रति डस्टबीन से भी कम लागत मूल्य की खरीद नगर परिषद के द्वारा ₹595 मे किया गया है, जो कि इस जांच का विषय है। इसकी शिकायत नगर विकास विभाग से भी पत्र के माध्यम से की गई है। वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ जनार्दन प्रसाद वर्मा और राजीव कुमार चुन्ना ने बताया कि नगर परिषद के कुछ विरोधी वार्ड पार्षदों के द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है।
सरकारी सामानों की पारदर्शिता और खरीदगी में मानकता का पूरा ध्यान रखा गया है। जरूरत आने पर उसके सारे दस्तावेज और वितरण व्यवस्था को माननीय सदस्यों के बीच रखा जाएगा।