बाढ़। बाढ़ नगर परिषद क्षेत्र के सदर बाजार इलाके से 14 वर्षीय किशोरी मुस्कान शनिवार की सुबह से रहस्यमय ढंग से लापता हो गई है। आसपास के लोगों ने बताया कि एक अजनबी व्यक्ति के साथ वह जाते हुए दिखी। वहीं दूसरी तरफ दया चक मोहल्ला के दयानंद कुमार का 13 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार स्कूल गया था, जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। परिजनों के द्वारा आसपास के इलाकों में खोजबीन की गई। लोगों ने अपने परिजनों के यहां भी खोजबीन की, लेकिन अभी तक कोई अता पता नहीं चला है। दोनों के अभिभावक लापता किशोर किशोरी के संबंध में थाने में लिखित सूचना देकर पुलिस से सहयोग की मांग की है।

By LNB-9

error: Content is protected !!