पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद संजय कुमार उर्फ गाय माता की अध्यक्षता में चुनाव के बाद बोर्ड की पहली बैठक गुरुवार को आहूत की गई। गत बैठक की संपुष्टि सफाई व्यवस्था, कंबल वितरण, नगर क्षेत्र के महत्वपूर्ण सड़कों एवं नाले के निर्माण, सभी 27 वार्डों में अतिआवश्यक योजनाओं के चयन, काजीचक वार्ड संख्या 23 में बस स्टैंड बनाने तथा होल्डिंग टैक्स संग्रहण पर विचार किया गया। इस अवसर पर नगर के विभिन्न स्थलों एवं जगन्नाथन पार्क के सौंदर्यीकरण एवं ओपन जिम बनाने के साथ-साथ कई मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

इसके साथ ही साथ इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धा में बिहार तथा बाढ़ का नाम रौशन करने वाले विजेता खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के उपसभापति लीला देवी, कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता, वार्ड पार्षद अनिल कुमार गुप्ता, मंजू देवी, सिटी मैनेजर, प्रधान लिपिक सुनील कुमार सहित कई वार्ड पार्षद एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।