पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के डाक बंगला टाउन हॉल में नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने हुडको के तत्वावधान में आयोजित योग जागरूकता शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि योग से मानसिक और शारीरिक शक्ति मिलती है, जिससे जीवन में आगे बढ़ने का अवसर बढ़ता है। हम योग के जरिए बीमारियों को भी परास्त कर सकते हैं। मंत्री ने कहा कि केंद्रीय बजट से बिहार में विकास की गति बढ़ेगी। नगर विकास विभाग के अंतर्गत में नये आवास भी लोगों को मिलेंगे। इस मौके पर बाढ़ एसडीएम शुभम कुमार ,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर सियाराम सिंह, पूर्व विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया, नगर अध्यक्ष संजय कुमार, भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह सहित हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारीगण मौजूद थे।