हिंदुओं की आस्था का महापर्व शारदीय नवरात्र यानी दुर्गा पूजा का शुभारंभ हो गया है। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से 9 दिनों तक चलने वाला इस त्यौहार का विशेष महत्व है लेकिन इस साल दो तिथियां एक ही साथ पड़ने की वजह से 8 दिन की ही नवरात्रि होगी। नवरात्रि में सबसे पहले माता शैलपुत्री की आराधना एवं पूजा की जाती है और विधि विधान से कलश स्थापना एवं पूजन किया जाता है। इस बार मां दुर्गा पालकी पर सवार होकर आएगी और हाथी पर सवार होकर जाएगी। जब भी ऐसा संयोग बनता है, कलश स्थापना करना फलदाई होता है। ज्योतिषाचार्य पंडित शैलेंद्र पांडे ने बताया कि कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त गुरुवार को सुबह 6:30 बजे से 10:30 बजे तक है। इस दरमियान पूजा के कलश स्थापना करने वाले लोगों को विशेष फल की प्राप्ति होगी। 15 तारीख शुक्रवार को विजयादशमी का त्यौहार मनाया जाएगा।

By LNB-9

error: Content is protected !!