बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के अचुआरा गांव में 26 जनवरी के दिन परचून दुकान पर नशे की हालत में गांव के ही एक व्यक्ति ने काउंटर का शीशा तोड़कर उधम मचाया, गाली गलौज की और अपने दो साथियों के साथ दहशत फैलाने की नियत से हवाई फायरिंग की तथा दुकानदार के गल्ले से 60,000 रुपए ले लिया। विरोध करने पर दुकानदार और उसकी मां के साथ मारपीट की घटना भी सामने आई है। दोनो बदमाश के खिलाफ बाढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों की धर पकड़ करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।