पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना से महज 200 गज की दूरी पर पुरानी बाजार सलेमपुर मोहल्ला के तंग गलियों में हाल के दिनों में गलत तरीके से नाच गान के लाइसेंस के बदौलत वेश्यावृत्ति का धंधा करने वाले महिलाओं का विरोध स्थानीय लोगों ने किया था। इतना ही नहीं लोगों ने उनके किराए के मकान में ताला तक लगा दिया था। जिसका नाच गान करने वाली महिलाओं ने लगातार विरोध करते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी से भूखे मरने की उपहार लगाई थी। आखिरकार शुक्रवार के दिन ग्रामीण एसपी के आदेश पर बंद ताले को खोल दिए गए। इसके बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया।

घरेलू महिलाएं अपने चेहरे को ढककर थाना परिसर पहुंच कर ताला खोलने का विरोध जताया। घरेलू महिलाओं का आरोप है कि नाच गान के नाम पर वेश्यावृत्ति का धंधा चलाने वाले लोग फिर से लोगों का जीना हराम करेंगे। लोग धंधा चलाने वाले लोगों के घरों में नशे की हालत में घुस जाते हैं और हर दिन वहां हंगामा होता है, लेकिन थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि ग्रामीण एसपी के आदेश पर ताला खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके बावजूद फिर से यदि वहां की विधि व्यवस्था खराब होती है या फिर लोग पुराने धंधे को अपनाते हैं तो उनके खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की जाएगी। वही ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस का यह निर्णय बिल्कुल गलत है जिसके चलते दर्जनों परिवारों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

By LNB-9

error: Content is protected !!