बाढ़ थाना क्षेत्र के बनारसी घाट इलाके में एक नाबालिक लड़की से छेड़खानी मामले में पुलिस ने सूरज कुमार नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। दो दिन पूर्व किशोरी शौच करने के लिए गंगा नदी के किनारे गई थी, तभी मोहल्ला के ही सूरज कुमार नामक युवक ने नाबालिक लड़की से गलत नियत के साथ छेड़खानी करने का काम किया। बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा मामला को दबाने का प्रयास किया गया लेकिन लड़की के परिजनों के द्वारा पुलिस पर कार्रवाई करने का दबाव बनाने के बाद शनिवार की रात्रि बाढ़ थाना अध्यक्ष संजीत कुमार के आदेश पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पीड़ित लड़की का बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल कराए जाने के बाद युवक को जेल भेजे जाने की तैयारी चल रही है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर जांच के दौरान पुरानी रंजीश और गंदगी फैलाई जाने की बात सामने आई है। जिसको लेकर आपस में दोनों पक्ष अक्सर आमने सामने मारपीट पर उतारू जाते थे। लड़की पक्ष वालों के द्वारा फिर से छेड़खानी की बात कही गई है। महिला अधिकारी के द्वारा लड़की से भी पूछताछ की जा रही है। मामले को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!