बाढ़। पंचायत आम निर्वाचन 2021 के तहत हो रहे चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों की सोमवार को प्रखंड कार्यालय में अत्यधिक भीड़ देखी गयी। नॉमिनेशन के लिए जा रहे एवं वापस लौट रहे उम्मीदवारों के साथ आने वाले लोगों की भीड़ से एन०एच० 31 पर जाम की स्थिति देखी गयी। जाम इतना भयानक था कि दो बांस की दूरी तय करने में 45 मिनट का समय लग जाता था। गाड़ियां चल नहीं बल्कि रेंग रही थी। कई बार तो बिल्कुल गाड़ियां रुक जाती थी और जाम की स्थिति पैदा हो जाती थी। एंबुलेंस को निकलने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। विदित हो कि पी०जी० सेमेस्टर 1 एवं बी०ए० पार्ट थर्ड की परीक्षा चल रही है, जिसको लेकर बाढ़ ए एन एस कॉलेज के छात्रों को परीक्षा देने के लिए बख्तियारपुर सेंटर पर जाना पड़ता है। जाम की स्थिति के कारण कई छात्र विलंब से परीक्षा केंद्र पर पहुंचते हैं एवं लौटते समय भी जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे परीक्षार्थियों को भी आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि जाम की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन मुस्तैद दिखी, लेकिन वे अनियंत्रित भीड़ के कारण जाम को हटाने में असमर्थ दिख रहे थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!