बाढ़। गुरुवार को गुलाब बाग चौक के दुर्गा मंदिर में माता की प्राण प्रतिष्ठा हेतु भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर भक्तजन गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा में शामिल हुए। वहीं लगभग 1100 महिलाओं ने कलश उठाकर कलश शोभा यात्रा में शामिल हुई तथा उमानाथ मंदिर के घाट पर पहुंचकर कलश में गंगाजल भरकर गुलाब बाग चौक दुर्गा मंदिर के पास पहुंची। बता दें कि गुलाब बाग चौक के पास नवनिर्मित मंदिर में हनुमान जी एवं भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।