पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक लड़के को फंदा लगाकर एक पंखे से लटकाकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। कथित तौर पर सैदपुर के रहने वाले दुर्गा कुमार को गांव के ही कुछ लोगों ने किसी दूसरे के घर में पंखे से लटकाकर पिटाई की। पिटाई करने की भनक लगते ही स्थानीय लोगों तथा परिजनों द्वारा गंभीर अवस्था में इसे बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां से प्राथमिक चिकित्सा करने के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। उसके चाचा चंदन ने बताया कि मोहन बिंद के बेटे दुर्गा कुमार को गांव के ही कुछ लोगों ने उसे पहले फंदा डालकर पंखे से लटका दिया तथा बहुत पिटाई की। पिटाई करने के कारण पूछे जाने पर वह नही बता सका। किसी से दुश्मनी होने की बात भी नहीं पता चल पाया। मामले की असली सच्चाई पुलिस के जांच के बाद ही पता चल पाएगी।