पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पंडारक के छपेरातर गांव से कुछ दिन पहले दाल से लदे पिकअप वैन की लूट के मामले में अपराजित लोहान के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा कुल 5 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है, जिसे न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। इस बात की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पटना जिला के ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने बताया कि बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना अंतर्गत छपेरातर गांव से दाल से लदे पिक अप वैन को लूटने की घटना हुई थी। कांड की गंभीरता को देखते हुए गठित टीम के द्वारा मानवीय एवं तकनीकी स्रोतों के माध्यम से अनुसंधान करते हुए घटना का सफल उद्भेदन किया गया है। इस बाबत घटना में लूटी गई वाहन, 53 क्विंटल दाल, स्कॉर्पियो, तथा 7 मोबाइल को बरामद किया गया है। वहीं घटना में संलिप्त अपराधी सौरभ कुमार, प्रदीप कुमार सनैया, दुलारचंद यादव तेलडीह, तीनों शेखपुरा जिले के निवासी, को गिरफ्तार किया गया है। वहीं शिवशंकर कुमार, जिला- जमुई, एवं कुंदन कुमार जिला पटना एनटीपीसी थाना क्षेत्र निवासी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।