पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पंडारक थाना की पुलिस ने अपहरण कांड के पूर्व के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मीराचक निवासी घुटर यादव के खिलाफ अपहरण के मामले में केस दर्ज था। तभी से उसकी तलाश की जा रही थी, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर आज मीराचक गांव से गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है।