पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पंडारक थाना क्षेत्र के कोंदी गांव में बच्चों के आपसी विवाद को लेकर बहू की जमकर पिटाई कर दी गई। इस संदर्भ में बहु सुधा देवी ने पंडारक थाने में लिखित शिकायत दी है, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जाता है कि बच्चे आपसी विवाद को लेकर झगड़ गए थे, जिसके बाद सास, ससुर, देवर ने सुधा देवी के साथ जमकर मारपीट की। किसी ठोस चीज से मारने से वह जख्मी हो गई, जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

By LNB-9

error: Content is protected !!