पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पंडारक थाना क्षेत्र के कोंदी गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। कोंदी पंचायत के मुखिया मनोज राम ने बताया कि सुबोध कुमार उर्फ सुबोध यादव का शव संदिग्ध अवस्था में उनके ही दालान में पाया गया। रविवार की सुबह पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर रविवार को लगभग 10:00 बजे सुबह शव को अपने कब्जे में लेकर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाई, जहां उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक की पहचान कोंदी निवासी सुखदेव राय के 40 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों द्वारा ठंड लगने से मौत का कारण बताया जा रहा हैं। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा। फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी हुई है।

By LNB-9

You missed

error: Content is protected !!